सीएम नायब सिंह सैनी ने नामदेव समाज के नागरिकों का किया सम्मान

चंडीगढ़, 2 अगस्त . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज के जयंती समारोह में प्रदेश भर से आए नामदेव समाज के गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया. इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने कुछ मांगें रखी, इस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम आपकी सेवा में हमेशा से ही रहे हैं और आगे भी रहेंगे. आपका हित हमारे लिए हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी प्रभावी वाणी और भजनों के माध्यम से जन-जन में भक्ति, ज्ञान और समरसता का भाव बढ़ाने वाले संत नामदेव जी महाराज की जयंती पर वे उन्हें सादर नमन करते हैं. आपकी वाणी से हमें एक राजनेता होने के नाते एक उत्साह मिलता.

उन्होंने कहा कि संतों और महापुरुषों के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए ही हरियाणा सरकार समाज के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अपने आवास पर आम लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. वे खुद लोगों को अपने आवास पर आमंत्रित करते हैं. अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप निसंकोच जा सकते हैं. वे न लोगों की समस्याओं को सुनते हैं, बल्कि उसका समाधान भी करते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री के निवास को संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जाता है. इसका नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. उन्होंने यह ऐलान रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में किया था. तब से लेकर अब तक यह आवास संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जाता है.

एसएचके/