आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है भाजपा : राजीव बिंदल

शिमला, 2 अगस्त . हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बीते दो दिनों में जगह-जगह बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ भाजपा मजबूती के साथ खड़ी है और प्रदेश सरकार को पूरा समर्थन दिया जा रहा है. मालूम हो कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर बादल फटने से तबाही देखने को मिली. करीब 50 लोग इस आपदा के कारण लापता है, जिन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है. मैं खुद तीन जगहों का दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल प्रदेश की हलचल पर नजर बनाए हुए है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपदा में प्रभावितों लोगों की मदद के लिए निर्देश दिए.

वहीं, हिमाचल में आए आपदा के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मौके पर मौजूद हैं. आपदा में सड़क, पुल और जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. हमारे जिन साथियों की जीवन लीला समाप्त हुई है, जो हमें छोड़कर चले गए हैं, उनके शवों के रिकवरी का काम जारी है.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं. वहीं, सीएम ने शुक्रवार को शिमला, रामपुर की आपदा प्रभावित जगहों का दौरा कर अपनों का दर्द बांटा. उन्होंने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि आपदा में मुझे अपनों के खोने का अपार दुख है. हमारी सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. हम सभी संस्थाओं की मदद से राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

डीकेएम/