चंद्रशेखर बावनकुले का राहुल गांधी पर तंज, कहा- वो बेवजह डर रहे हैं

मुंबई, 2 अगस्त . महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वो बेवजह डर रहे हैं और उनकी सारी गतिविधियां केवल सहानुभूति प्राप्त करने के लिए है.

बावनकुले ने कहा, “राहुल गांधी बेवजह ही डर रहे हैं. अगर राहुल गांधी आम आदमी हैं तो उन्हें ईडी से डरने की जरूरत नहीं है. ईडी आएगी, छापेमारी करेगी और उसे जब कुछ नहीं मिलेगा तो वह चली जाएगी. आप डरते क्यों हैं? अफवाह क्यों फैलाते हैं?”

बावनकुले ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल सहानुभूति लेने के लिए काम कर रहे हैं और उनकी सारी गतिविधियां केवल खुद की इमेज बढ़ाने के लिए है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी केवल नौटंकी कर खुद की इमेज बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने ऐसे कई स्टेटमेंट दिए हैं. वह मोदी जी के खिलाफ देश में नैरेटिव सेट कर रहे हैं, लेकिन अब देश में बहुत कुछ हो गया है. उन्होंने लोकसभा में बहुत झूठ बोल लिया, अब उन्हें सहानुभूति नहीं मिलेगी.”

बावनकुले ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य केवल सहानुभूति प्राप्त करना है और वह बार-बार ऐसे बयान देकर जनता की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी केवल सहानुभूति पाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं. यह सब केवल एक नाटक है, जिसे वह बार-बार कर रहे हैं. देश की जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है और अब उन्हें सहानुभूति नहीं मिलेगी.”

इससे पहले, राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संभावित छापेमारी को लेकर चिंता जताई थी. राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है और यह सब एक साजिश का हिस्सा है.

बावनकुले के इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

पीएसएम/