हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री का तंज, कहा- ओपीएस पर झूठ बोल रहे हैं हुड्डा

चंडीगढ़, 2 अगस्त . हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओपीएस लागू करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में ओपीएस स्कीम बंद हुई थी.

बनवारी लाल ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर ये लोगों को रिझाने के मकसद से प्रलोभन दे रहे हैं. वे महज चुनावी वादा कर रहे हैं, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है. इन लोगों ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोगों को रिझाने के मकसद से ओपीएस लागू करने का वादा किया था, लेकिन किया नहीं. ये लोग सिर्फ वादा करना जानते हैं, बाकी इन लोगों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है.”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा सरकार पर एक भी विकास कार्य न करने के सवाल पर कहा, “सुशील गुप्ता राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा बयान दे रहे हैं. उनके बयान में किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है. वो अपने इस बयान के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. इससे प्रदेश में चहुंओर विकास की बयार बहेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पानी, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में बहुत सुधार हुआ है. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं.”

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “विपक्ष के नेता किस तरह का विकास देखना चाहते हैं. मौजूदा सरकार के दौरान विकास हर क्षेत्र में हुआ है. बावल विधानसभा क्षेत्र में लोगों को एम्स जैसी सुविधाएं भी मिली हैं. बावल में दो-दो मेडिकल कॉलेज खोले गए, ताकि प्रदेश की कोई भी महिला शिक्षा से वंचित ना रह जाए.”

एसएचके/