केरल से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी, बिहार से साइबर अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज, 2 अगस्त . केरल से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी मामले के एक आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार किया. केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस और तकनीकी टीम की मदद से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोपालपुर, जौनपुर निवासी संदीप तिवारी के रूप में की गई है.

गोपालगंज सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर केरल के कोटयम में करीब 1.25 करोड़ रुपए एटीएम से फ्रॉड कर ठगी करने का आरोप है. इस मामले की प्राथमिकी 11 मार्च को केरल, कोटयम (पश्चिम) थाना में दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए केरल पुलिस पहुंची थी.

केरल पुलिस गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस को तकनीकी सहयोग से पता चला था कि आरोपी बिहार के गोपलगंज में है.

बताया जाता है कि जिस बैंक के एटीएम से फ्रॉड किया गया था, उसी ने पुलिस से शिकायत की थी. केरल पुलिस पहले नोएडा पहुंची और वहां मिली सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. संदीप तिवारी किराए के मकान में रह रहा था.

एमएनपी/एबीएम