शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 885 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

मुंबई, 2 अगस्त . भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी दिन नुकसान वाला रहा. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 885 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 80,981 और निफ्टी 293 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717 पर बंद हुआ.

इस कारण बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया. कारोबार सत्र में गिरावट व्यापक स्तर पर थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,189 शेयर लाल निशान, 1,726 शेयर हरे निशान और 118 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं. छोटे और मझोले शेयरों पर भी दबाव देखा गया.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 576 अंक या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,913 और निफ्टी स्मॉलकैप 149 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,800 पर बंद हुए.

फार्मा को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स में थी. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा स्टील, एलएंडटी, एमएंडएम और टीसीएस टॉप लूजर्स थे. एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले टॉप गेनर्स थे.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. आरएसआई भी बाजार में कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में ट्रेडर्स के लिए बढ़त पर बिकवाली करना ठीक रहेगा. गिरावट की स्थिति में निफ्टी 24,530 और 24,400 तक जा सकता है.

एबीएस/एबीएम