अनुप्रिया पटेल की अंतरात्मा जगी होगी, तभी नजूल भूमि अधिग्रहण का किया विरोध : सपा सांसद नीरज मौर्य

नई दिल्ली, 2 अगस्त . समाजवादी पार्टी सांसद नीरज मौर्य ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में चर्चा का विषय बने नजूल भूमि अधिग्रहण कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनुप्रिया पटेल द्वारा बिल के विरोध पर कहा कि उनकी अंतरात्मा जागी होगी, तभी उन्होंने नजूल भूमि अधिग्रहण का विरोध किया.

सपा सांसद ने कहा, “गलत मंशा से अगर कोई काम किया जाएगा तो उसमें कोई सफलता नहीं मिलेगी. नजूल भूमि अधिग्रहण बिल का सभी को विरोध करना चाहिए.”

उन्होंने यूपी की एनडीए सरकार के घटक अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल के बिल के विरोध के बारे में कहा, “अनुप्रिया पटेल की अंतरात्मा जगी होगी, तभी उन्होंने नजूल अधिग्रहण बिल का विरोध किया होगा. इस बिल का सभी को विरोध करना चाहिए.”

एक अन्य सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने अनुप्रिया पटेल के विरोध पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आपसी खींचतान बहुत ज्यादा है. एक परंपरा बन गई है, सरकार उल्टे-सीधे कानून ला रही है.

गत 29 जुलाई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. योगी सरकार ने सदन में नजूल भूमि अधिग्रहण विधेयक पेश किया जिसका सरकार के घटक दलों ने भी काफी विरोध किया. यह विधेयक विधानसभा में पारित हो गया है, लेकिन विधान परिषद में पेश होने के बाद अंतर्विरोध को देखते हुए इसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.

विरोधी दल के साथ सत्ता पक्ष के कई विधायक और सांसद भी विधेयक का विरोध कर रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि इस विधेयक के आने से प्रदेश के लाखों लोग, जो नजूल की जमीन पर दशकों से रह रहे हैं, बेघर हो जाएंगे.

एससीएच/एकेजे