मुंबई, 2 अगस्त . महाराष्ट्र के विरार में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. नशे में धुत एक युवक ने गुरुवार शाम एक महिला को कुचल दिया. शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. 46 वर्षीय आत्मजा कासट मुंबई के उत्तरी उपनगर विरार में अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं.
पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में एक कॉलेज प्रोफेसर को अपनी गाड़ी से टक्कर मारने और उसकी हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया.
अर्नाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल ने कहा, “हमने लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने के कारण मौत के आरोप में शुभम प्रताप पाटिल को गिरफ्तार किया है.”
जानकारी के मुताबिक, विरार में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से महिला प्रोफेसर की मौत हो गई. हादसे में मरने वाली प्रोफेसर का नाम आत्मजा कासट (46) है. आत्मजा कासट विवा जूनियर कॉलेज में प्रोफेसर थी. उनके परिवार में पति और दो बच्चे हैं. एक अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे घर लौटते वक्त पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से वह डिवाइडर पर गिर गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई.
7 जुलाई को एक अलग घटना में, शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को उनकी कार की स्कूटर से टक्कर के बाद गिरफ़्तार किया गया. इस घटना में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. ये घटनाएं मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रही चिंताओं को उजागर करती हैं.
–
आरके/