नालंदा में बाइक सवार दो युवकों पर गिरा ताड़ का पेड़, हुई मौत

नालंदा, 2 अगस्त . बिहार के नालंदा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब लोगों को सूचना मिली कि दो युवकों पर खजूर का पेड़ गिर गया है और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे. यहां पर खून से लथपथ दो युवक पेड़ के नीचे दबे हुए थे. यह दर्दनाक हादसा नालंदा में हुई है.

बताया जा रहा है कि पैला पोखर कागजी मोहल्ला के समीप अचानक बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ताड़ का पेड़ गिरने से यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया और इलाके में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई. मृतक की पहचान इमादपुर निवासी मोहम्मद शाहबाज और सुजाऊल के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक इलाके में आधार कार्ड बनाने का काम करते थे. किसी काम के सिलसिले में वो दोनों बाइक से बाजार गए थे. इसी दौरान उन पर ताड़ का पेड़ गिर गया.

हालांकि, जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते, दोनों की मौत हो गई थी.

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने से पुलिसकर्मी आए. साथ ही जिला प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंच गए.

घटना पर स्थानीय निवासी मोहम्मद चंदा अली ने कहा कि हमें फोन कर सूचना दी गई कि मोहम्मद शाहबाज और सुजाऊल के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया है. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे. ये दोनों मेरे मोहल्ले के पास ही रहते थे. जीविका चलाने के लिए लोगों का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम करते थे.

डीकेएम/