ग्वालियर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, महिला की हत्या के बाद से था फरार

ग्वालियर, 2 अगस्त . मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इस बीच पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस बल गश्ती पर निकला हुआ था. इसी दौरान उसे कंपू थाना क्षेत्र की शीतला माता रोड क्षेत्र में आकाश नाम का बदमाश नजर आया. पुलिस दल ने आकाश को रोकने की कोशिश की, तो उसने बाइक से भागने के प्रयास के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आकाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों आकाश ने अपने साथी के साथ मिलकर अनीता नाम की एक महिला की हत्या की थी. उसके बाद से वह फरार हो गया था. उसने चैन लूटने के इरादे से महिला को गोली मारी थी.

पुलिस उसके बाद से आकाश की तलाश में लगी थी और शुक्रवार की सुबह उसे सफलता मिल गई. वहीं आकाश के सहयोगी की तलाश जारी है. आकाश से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को इस बात की आशंका थी कि उसका साथी भी साथ में हो सकता है. इसलिए जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई उस स्थान पर काफी देर तक तलाशी अभियान भी चलाया गया, लेकिन उसका साथी पुलिस को नहीं मिल सका. अब पुलिस की नजर आकाश के उस साथी पर है जिसने मिलकर महिला की हत्या की थी.

एसएनपी/एफजेड