सीएम योगी ने सिर्फ मुस्लिम व यादव आरोपियों के लिए नाम : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

लखनऊ, 1 अगस्त . लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में राहगीरों के साथ अभद्रता मामले पर योगी सरकार एक्शन मोड में है. सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद लापरवाही के चलते एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने इस पर अपनी प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में कई लोग शामिल थे, लेकिन सीएम योगी ने सिर्फ दो का नाम लिया है.

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सीएम योगी ने मुस्लिम और यादव का नाम बताया है और किसी का नहीं बताया. गोमती नगर मामले में कई सारे लोग शामिल थे. उन सभी का नाम सामने आना चाहिए.

बता दें कि इस मामले पर योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है. योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार लॉ एंड आर्डर को लेकर गंभीर है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. हमारी सरकार का जीरो टॉलरेंस पर चलने का संकल्प है.

वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस 10 अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है. लापरवाही के चलते एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई थी, इसके चलते सड़कों पर जलभराव हो गया था. लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों के साथ अभ्रदता की. राहगीरों के ऊपर गंदा पानी फेंका गया. बाइक सवार लोगों के साथ भी अभद्रता की गई.

एसएम/