चंबा (हिमाचल प्रदेश), 1 अगस्त . हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन की चपेट में आकर मणिमहेश की यात्रा पर गए पांच श्रद्धालु घायल हो गये. उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
कांगड़ा से एक परिवार मणिमहेश की यात्रा पर निकला था. इन लोगों पर अचानक ऊपर से हुए भूस्खलन के कारण पत्थर गिरने लगे. पत्थरों से आग कि चिंगारी उठने लगी.
लोग जब तक कुछ समझ पाते उन पर पत्थर गिर चुके थे. लोग नीचे की और भागने लगे.
जिला प्रशासन को जैसे ही पता चला कि मणिमहेश की यात्रा पर गए श्रृद्धालु चोटिल हुए हैं, उसने स्थानीय अस्पताल को जानकारी दी.
घटना स्थल पर एंबुलेंस भेज कर घायलों को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. चौदह सदस्यीय यात्रियों का यह समूह कांगड़ा जिला के इच्छी, विंद्रवन तथा जमानावाद गावों का रहने वाला है.
घायलों के अनुसार, जब वे ऊपर भगवान की पूजा कर रहे थे, तभी ऊपर से पत्थर गिरने लगे जिसकी चपेट में वे आ गए. अन्य लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
–
डीकेएम/एकेजे