चंबा, 1 अगस्त . हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में 31 जुलाई को भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड होने से कई मार्ग पर मलबा जमा हो गया है. जिसके चलते यातायात संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है. बीते दिनों भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग को यातायात के लिए बंद करना पड़ा. हालांकि, प्रशासन द्वारा चंबा तीसा मुख्य मार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक लिंक मार्ग भी बंद हुए हैं. इन मार्गों पर भी मलबा जमा हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहले चंबा तीसा मुख्य मार्ग को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय है, जिसके चलते आने वाले दिनों में भी बरसात होने की संभावना है. ऐसे में लोगों की परेशानी भी बढ़ने वाली है.
एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा का कहना है कि भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हुआ है, जिसे खोलने का प्रयास जारी है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.
एक जगह पर नाले में मिट्टी आई है. पीडब्ल्यूडी के लोग कार्य कर रहे हैं. कई लिंक रोड पर भी मलबा आया है, निर्देश दिया गया है इन्हें जल्द से जल्द यातायात के लिए बहाल किया जाए. लोगों से अपील है कि अगर ज्यादा जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले. जल्द अन्य लिंक मार्गों से मलबा हटाकर यातायात के लिए खोला जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम