नई दिल्ली, 1 अगस्त . जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुंछ जिले में गुरुवार को एक बैठक की. इस बैठक में भाजपा के सभी सातों मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधानसभा चुनाव में हम जीत दर्ज करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. हम अपने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति को अमलीजामा पहना रहे हैं. हमें भरोसा है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दस सालों के अंदर जम्मू-कश्मीर में तमाम विकास के काम किए हैं. हम पीएम मोदी के चेहरे पर जनता के बीच जाएंगे. हमें उम्मीद है कि लोकसभा की तरह विधानसभा में हमें जनता का समर्थन मिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ पर हम आगे बढ़ रहे हैं. सबके बेहतरी के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. अमन, शांति, भाईचारे को कायम रखते हुए हम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. विपक्ष के कुछ नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के हालात को खराब किया जाए. बॉर्डर के उस पार से भी नापाक कोशिश हो रही है लेकिन हम किसी भी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने की राजनीतिक दलों की मांग रही है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग और केंद्र को सितंबर तक चुनाव कराने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय सीमा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस साल सितंबर में अपना विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
–
एकेएस/