रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्ष पर नाराज, कहा- हम रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं

नई दिल्ली, 1 अगस्त . लोकसभा में गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्ष पर गुस्सा हो गए. उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए विपक्ष को चुप रहने की सलाह दी.

इस पर भी जब विपक्ष हंगामा करता रहा, तो रेल मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ रील बनाने वाले लोग नहीं हैं. हम मेहनत करने वाले लोग हैं. हम आपकी तरह रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं. दरअसल, रेल मंत्री लोकसभा में लोको पायलट के संबंध में बोल रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे. विपक्ष के सांसदों के हंगामा करने पर रेल मंत्री भी गुस्सा हुए.

रेल मंत्री ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं कि 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन रात मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि सदन में बैठे सभी सांसद ताली बजाकर उनकी हिम्मत बढ़ाएं. हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं.

उन्होंने रेलवे की सुरक्षा पर कहा कि रेल नेटवर्क पर कवच प्रणाली का आधुनिक संस्करण लगाने का काम तेजी से चल रहा है. हम अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोगों को मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कवच को लागू करने में कोई कमी नहीं होगी.

हम दिन रात इस पर काम कर रहे हैं. हर किलोमीटर रेल मार्ग पर इसे लगाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोको पायलट को रेलवे एक्ट 2005 के तहत बनाए गए नियम के अनुसार जो सुविधाएं मिल रही थीं, उनमें अब काफी सुधार हुआ है. अब लोको पायलटों को अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं.

डीकेएम/