जोड़ी बनाने के लिए उठाया 201 लीटर का कांवड़

सहारनपुर, 1 अगस्त . श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है. कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान महादेव का अभिषेक कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक बेटे ने मां के कहने पर शादी की मनोकामना के लिए 201 लीटर का कांवड़ उठा लिया.

जिले के लेबर कॉलोनी का रहने वाला अक्षय सैनी पिछले साल अपने दोस्तों के साथ 101 लीटर जल लेकर आया था. उसका मन इस बार जल लाने का नहीं था. लेकिन इसी बीच अक्षय की मां ने कहा कि बेटा जल लाएगा तभी बाबा तेरी जोड़ी बनाएंगे.

फिर क्या था, अक्षय ने मां से वादा किया कि इस बार 101 लीटर नहीं बल्कि 201 लीटर जल लेकर आएगा. अक्षय ने पिछले छह महीने से 201 लीटर जल लाने की तैयारी शुरू कर दी थी. 201 लीटर जल उठने के लिए अक्षय जिम में जाकर एक्सरसाइज करता था. मां को दिए गए वादे को पूरा करने के लिए वह बाबा के दरबार हरिद्वार के लिए निकल गया.

अक्षय का कहना है कि घर में वह दो बहनों का अकेला भाई है और दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. अब उसकी शादी की तैयारी चल रही है. घर में अच्छी बहु आए इसके लिए उसकी मां ने बाबा भोलेनाथ से मनोकामना मांगी है. इसीलिए मां ने जल लाने के लिए कहा है.

अक्षय हरिद्वार से 201 लीटर जल उठाकर चल चुका है. उसका कहना है कि अब उसका जोड़ा पूरा हो जाएगा और उसके बाद वह जल लेने नहीं जाएगा.

अक्षय सैनी का कहना है कि वह अपनी मां की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. इस बार कांवड़ लाने का उसका मन नहीं था, लेकिन जब मां ने शादी का जोड़ा पूरा करने के बात कहीं तो मना नहीं कर सका. उसने मां से 101 नहीं बल्कि 201 लीटर जल लाने का वादा किया था, जो वह पूरा कर रहा है.

एकेएस/एकेजे