असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा का झारखंड सरकार पर आरोप, ‘मुझे गोपीनाथपुर जाने नहीं दिया जा रहा’

दुमका, 1 अगस्त . असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम सरमा ने दावा किया कि उन्हें गोपीनाथपुर जाने नहीं दिया जा रहा है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. वह देवघर से पाकुड़ के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “मैं गोपीनाथपुर जाना चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया कि राज्य सरकार ने उन्हें वहां जाने से मना किया है. अगर मुख्यमंत्री होकर मुझे वहां जाने नहीं दिया जा रहा है, तो आम लोग कैसे जाएंगे.”

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “यहां के हालात से तो सभी अवगत हैं. मुझे गोपीनाथपुर जाना है और वहां के बारे में जानकारी लेनी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने लोगों की जमीन हड़पने का काम किया है. आने वाले चुनाव में भाजपा, इंडी गठबंधन को झारखंड में हराएगी.”

बता दें कि भाजपा ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सह प्रभारी बनाया है. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

एफएम/