नई दिल्ली, 1 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की समस्या के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस को फोन कर मदद मांगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को बुधवार देर शाम से गुरुवार सुबह तक ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर 2,945 फोन किए गए.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक के बीच जलभराव को लेकर 127 फोन आए. इसके अलावा 27 फोन मकान गिरने की घटनाओं के बारे में थे. जबकि पेड़ गिरने की घटनाओं के लिए 50 कॉल किए गए.
दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हुआ है. शास्त्री पार्क में दो लोग और डिफेंस कॉलोनी में एक शख्स घायल हुआ. जबकि सब्जी मंडी में एक व्यक्ति की मौत हुई.
दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश के कारण दस लोगों की मौतें हुई और दो लोग घायल हुए. इसमें मकान गिरने से एक शख्स की मौत हुई और दो घायल हुए. वहीं, दिल्ली के खोड़ा इलाके में गटर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई.
ऐसा ही हाल दिल्ली से सटे गुरुग्राम, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गाजियाबाद का भी रहा. गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की जान चली गई. फरीदाबाद में पानी में डूबने से एक की मौत हो गई. यूपी के गौतमबुद्धनगर में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि गाजियाबाद में दुकान का साइन बोर्ड गिरने से एक शख्स की जान चली गई.
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 6 अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तक रहने की संभावना है.
–
एफएम/केआर