हिमाचल प्रदेश : पांवटा साहिब में सावन की धूम, शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था

पांवटा साहिब, 31 जुलाई . देश के अलग-अलग राज्यों में श्रावण मास की धूम देखने के लिए मिल रही है. हिमाचल के पांवटा साहिब में भी शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कांवड़ियों के लिए ‘हर हर महादेव कांवड़ सेवा समिति’ की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं.

यहां पर शिव भक्तों के लिए मेडिकल की पूरी व्यवस्था करने के साथ, कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए गए हैं. यह सेवा समिति पिछले 15 वर्षों से लगातार शिव भक्तों के लिए स्टॉल लगा रही है.

‘हर हर महादेव कांवड़ सेवा समिति’ की ओर से लगाए गए स्टॉल पर दो हजार से अधिक शिव भक्तों के लिए ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. सेवा समिति के सदस्यों का मानना है कि श्रावण मास भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए बेहद शुभ है. इस माह में महादेव की पूजा करने से प्रभु जल्द प्रसन्न होते हैं, और भगवान शिव भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं.

श्रावण मास में शिव मंदिर में विशेष पूजा और आरती की जाती है. इसी महीने में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें शिव भक्त अपनी यात्रा पर निकलते हैं.

पीएसके/एएस