पेरिस ओलंपिक: बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन की जीत के बाद फैंस उत्साहित

पेरिस, 31 जुलाई . पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अभी तक दो मेडल जीते हैं. यह दोनों मेडल शूटिंग में आए है. पेरिस में भारतीय दल से काफी उम्मीद है और आने वाले दिनों में पदक के कई दावेदार अपने इवेंट में भाग लेंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत को सपोर्ट करने के लिए फैंस भी मौजूद हैं और वह अपने खिलाड़ियों को जीतते देखकर खुश और उत्साहित हैं.

ने इस फैंस के साथ बातचीत की. मयंक नाम के एक फैन ने बताया, मैं भारत को सपोर्ट करने आया हूं. मैंने यहां बैडमिंटन का मैच देखा है. पीवी सिंधु ने अपना मैच जीता और बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में भी हम जीत गए. उन्होंने बताया कि वह नीदरलैंड्स में काम करते हैं.

पारितोष नाम के एक और फैन ने से बात करते हुए कहा, मैंने यहां बैडमिंटन गेम देखा है. पुरुष सिंगल्स मैच इंडोनेशिया के खिलाफ बहुत अच्छा था. सिंधु का गेम भी अच्छा रहा. मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ हॉकी का गेम भी काफी अच्छा रहा. यहां ओलंपिक में वातावरण अच्छा है. हम भारत के लिए चीयर कर रहे हैं.

राजिया नाम की फैन ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ इंडिया को सपोर्ट कर रही हैं. दो बैडमिंटन उन्होंने देखें और दोनों गेम शानदार थे. हॉकी में भारत को आयरलैंड के खिलाफ भी बढ़िया जीत मिली. हम खुश हैं कि भारत इतने मैच जीत रहा है.

भारत ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में अपने दो मैच जीते. पुरुष एकल इवेंट में लक्ष्य सेन ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया और अंतिम 16 में पहुंच गए.

महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को आसानी से 21-5, 21-10 से हराया और ग्रुप एम में शीर्ष पर रहकर 16वें राउंड में जगह बनाई.

एएस/