नई दिल्ली, 31 जुलाई . मंगलवार को संसद भवन में चर्चा के दौरान जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बहस के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति पूछे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया.
असम के कलियाबोर से सांसद कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर बुधवार को अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा.
उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उस भाषण की प्रशंसा करते हैं जिसमें दलित, ओबीसी और आदिवासियों के अधिकारों का अपमान किया गया है. भारत के दलित, ओबीसी और आदिवासी जाति जनगणना चाहते हैं लेकिन कल भाजपा के एक सदस्य ने उनका अपमान किया और उनकी मांग का मजाक उड़ाया.”
उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की संसद दलित आदिवासी और ओबीसी समुदायों के अधिकारों और भावनाओं का सम्मान नहीं करती. हम अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं और राहुल गांधी के कहे अनुसार उनके न्याय के लिए लड़ेंगे, हम उनके सम्मान के लिए लड़ेंगे और हम जाति जनगणना के लिए उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे.
बता दें, मंगलवार को संसद भवन में बहस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जातीय जनगणना कराने का मुद्दा उठाया था, इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने उनकी जाति पूछ ली.
अनुराग ठाकुर की इस बात पर तिलमिलाते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भी बीच बहस में कूद पड़े. उन्होंने भाजपा सांसद पर हमलावर होते हुए कहा कि कोई किसी व्यक्ति की जाति कैसे पूछ सकता है? इस मामले में कांग्रेस-सपा सांसदों की भाजपा सांसदों के साथ तीखी बहस हुई. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच हुई इस बहस को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नाटकबाजी करार दिया.
–
पीएसएम/