अंबाला में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नागरिक उड्डयन मंत्री और अनिल विज ने किया निरीक्षण

अंबाला, 31 जुलाई . हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता बुधवार को अंबाला कैंट पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी के विजन ‘हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई यात्रा करे’, इसी के तहत अंबाला में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा को कई तोहफे दिए हैं. अंबाला एयरपोर्ट बहुत महत्वाकांक्षी तोहफा है. किसी भी क्षेत्र में हवाई अड्डा बनने से पूरे क्षेत्र का विकास हो जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाला आकर कहा था कि एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा होगा और उड़ान शुरू होगी.

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि अंबाला कैंट एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी गति से हो रहा है. हम चाहते हैं कि यहां से जहाज उड़े, यह हमारी मंशा है और इसे हम शीघ्र ही पूरा करेंगे. आज मेरे साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद हैं. इन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से निवेदन कर अंबाला में एयरपोर्ट बनवाने के लिए जमीन आवंटित कराई थी.

कमल गुप्ता ने आगे कहा कि यह सबको पता है कि आर्मी से जमीन लेना कितना मुश्किल होता है. जमीन लेकर यहां इतना बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है. एयरपोर्ट पर बिजली, पानी और सीवेज जैसी व्यवस्था को मुहैया कराने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया गया है. आने वाले दस दिनों में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएगी. इसके बाद अंबाला से अयोध्या के लिए पहली उड़ान हो, यही हमारा प्रयास है.

उन्होंने कहा कि घरेलू एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसमें 5 से 7 दिन की देरी हो सकती है. उम्मीद है कि अगस्त महीने के आखिरी में यहां से जहाज उड़ान भरना शुरू हो जाएगा. मैं 10 अगस्त को दोबारा यहां आकर निरीक्षण करूंगा.

अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि राज मिस्त्री, पेंटर, सफाई कर्मचारी के जो भी काम बाकी रह गए हैं, उन्हें जल्द खत्म कराया जाए. पहले अंबाला से अयोध्या के लिए उड़ान होगी. इसके बाद हो सकता है कि जम्मू के लिए भी विमान उड़ाया जाए.

एसएम/