सीपीसी के पोलित ब्यूरो ने आर्थिक कार्य पर सम्मेलन आयोजित किया

बीजिंग, 30 जुलाई . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने मंगलवार को वर्तमान आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करने और अगली छमाही में आर्थिक कार्य की योजना बनाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया.

सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की. सम्मेलन में कहा गया है कि इस साल से शी चिनफिंग से केंद्रित पार्टी की केंद्रीय समिति के मजबूत नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न विभागों ने कठिनाइयों को दूर कर जोखिमों और चुनौतियों का कारगर मुकाबला किया. चीन का आर्थिक विकास स्थिर कायम रहा.

सम्मेलन में कहा गया है कि अब बाहरी वातावरण में परिवर्तन का बुरा प्रभाव बढ़ रहा है. घरेलू प्रभावी मांग अपर्याप्त है और मुख्य क्षेत्रों में जोखिम फिर भी ज्यादा है. इन समस्याओं के मुकाबले में हमें विश्वास मजबूत करना चाहिए.

सम्मेलन में कहा गया है कि इस साल की दूसरी छमाही में सुधार और विकास का कार्य भारी है. हमें वस्तुगत स्थिति के अनुसार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाना होगा. इसके साथ समग्र आर्थिक नियंत्रण मजबूत कर घरेलू मांग की निहित शक्ति और नई गतिज ऊर्जा व श्रेष्ठता बढ़ाया जाना चाहिए. नागरिक जीवन में सुधार और सामाजिक स्थिरता कायम रखने से पूरे साल आर्थिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/