जम्मू-कश्मीर, 30 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के मट्टन इलाके में रविवार को एक रहस्यमय की घटना में विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के चार घर जलकर खाक हो गए.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों के संगठनों ने गंभीर चिंता जाहिर की है.
दरअसल रविवार को अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके के लोन मोहल्ला में रात करीब एक बजे एक वीरान पड़े मकान से अचानक आग के शोले उठने लगे, इससे आसपास के कश्मीरी पंडित समुदाय के पुराने चार मकान जलकर खाक हो गए. घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां ने घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लकड़ी का मकान होने की वजह से दो दिन बाद भी धुआं वहां से निकलता रहा.
पूर्व एमएलसी और भाजपा प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने कहा कि घरों का जलकर राख हो जाना, दिल दहला देने वाली घटना है. यह कोई साधारण घटना नहीं है. यह विस्थापित समुदाय को अपने मूल स्थान पर लौटने के सपने देखने से हतोत्साहित करने की एक भयावह साजिश हो सकती है. इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए. दोषियों को खोजने और उनके पीछे की ताकतों की पहचान करने की जरूरत है.
वहीं भाजपा नेता चेतन वांचू ने कहा, “मैं अनंतनाग के मट्टन में हुई आग की घटना की निंदा करता हूं. यह घटना गंभीर चिंता का विषय है. एलजी मनोज सिन्हा से तत्काल उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं, ताकि पता चल सके कि इन घरों को क्यों निशाना बनाया गया. कश्मीरी पंडितों के घरों और हिंदू मंदिरों को बार-बार क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का यह सही समय है.”
–
एकेएस/