नोएडा, 30 जुलाई . नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) की एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है. एनएमआरसी में प्रतिदिन के राजस्व और यात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. जिसके चलते एनएमआरसी का लाभ बढ़ा है. यह साफतौर से जाहिर करता है कि लोगों ने अब नोएडा मेट्रो को अपना नया विकल्प बनाना शुरू कर दिया है.
एनएमआरसी की 41वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को बुलाई गई थी. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जयदीप, अध्यक्ष (एनएमआरसी) और ओएसडी (यूटी) और पदेन जेएस, एमओएचयूए, भारत सरकार ने की और इसमें लोकेश एम, एमडी/एनएमआरसी और सीईओ नोएडा अथॉरिटी और एनएमआरसी के अन्य बोर्ड सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में एनएमआरसी के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया.
बोर्ड बैठक के दौरान वित्तीय विवरण 2023-24 एवं उस पर वैधानिक रिपोर्ट का अनुमोदन हुआ. इसके साथ ही इस बैठक में यह जानकारी साझा की गई कि 2022-23 की तुलना में 2023-24 में कुल राजस्व (किराया बॉक्स और गैर किराया बॉक्स) में लगभग 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका कारण 2022-23 में औसत दैनिक सवारियों की संख्या 36,400 से बढ़कर 2023-24 में 47,427 हो गई है. इसके अलावा भी मेट्रो के राजस्व में वृद्धि हुई है.
इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर होता है कि अब नोएडा और आसपास के इलाके के लोग नोएडा मेट्रो को अपना नया साधन बनाते जा रहे हैं और जाम एवं गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग कर रहे हैं. खासतौर से युवाओं के लिए नोएडा मेट्रो एक ट्रांसपोर्ट का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. इसके साथ-साथ नोएडा मेट्रो के स्टेशन पर खाने-पीने की तमाम सुविधाएं भी युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं.
–
पीकेटी/एबीएम