जालंधर के गोराया में पानी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, नेशनल हाईवे जाम

जालंधर, 30 जुलाई . पंजाब के जालंधर जिले के गोराया कस्बे के किसानों को पानी के सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे खफा किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके कारण नेशनल हाईवे जाम हो गया है.

फसलों के लिए समय से पानी का मिलना बहुत जरूरी है. लेकिन जालंधर के गोराया में समय से पानी की सप्लाई नहीं हुई, तो किसानों को मजबूरन प्रदर्शन पर उतरना पड़ा. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इलाके में पानी की सप्लाई आठ घंटे के लिए निर्धारित है, लेकिन वो मिल नहीं पा रही है. इसके कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है.

बता दें कि जम्हूरी किसान सभा पंजाब और भारतीय किसान यूनियन दोबाआ ने 30 जुलाई को एक्सईएन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया था. सुबह 10 बजे बारिश होने के बावजूद किसानों और महिलाओं द्वारा एक्सईएन दफ्तर के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.

गौरतलब है प्रदर्शन कर रहे किसानों की जब किसी ने सुध नहीं ली, तो गुस्साए किसान 12.30 बजे नेशनल हाईवे 44 पर बैठ गए. इससे लंबा जाम लग गया. अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाया गया. जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

एससीएच/