जम्मू, 30 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने राहुल गांधी के बयान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीधे तरीके से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए झूठ फैला रही है.
कविंदर गुप्ता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन में कहा था कि ”ट्विटर वाले नेता जब भी संसद में कुछ कहते हैं तो इनको आंकड़ों का पता नहीं होता. न ही उनकी एक बात के साथ दूसरी बात का तालमेल होता है. पूरा देश उस दिन टीवी पर हंस रहा था. केवल उनकी पार्टी के लोग ही ताली बजा रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि ठीक है यहां पर प्रथा है परिवारवाद की, इसलिए उन्हें (राहुल गांधी) नेता बनाया गया है. लेकिन सदन की मर्यादा के साथ सही आंकड़ों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए न कि हास्य का पात्र बनना चाहिए. लोगों ने देखा है, लोगों ने जाना है. अब पता नहीं उनकी बातों पर कौन कितना विश्वास करेगा. आप आज भी अखबारों की सुर्खियां देखेंगे जिस प्रकार से उन्होंने इसे चलाया है.
गुप्ता ने कहा, कोई गंभीरता नहीं है, केवल विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है. यह एक गंदी राजनीति है. कांग्रेस को पता है कि सीधे तरीके से वो मुकाबला नहीं कर सकते. झूठ फैलाकर विदेशी एजेंसियों से किसी भी तरह से भाजपा को नहीं बल्कि पूरे देश को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, राहुल गांधी ने बजट के हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाई थी. उन्होंने कहा कि इस फोटो में कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है. देश का हलवा बंट रहा है. ये बात सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंस पड़ी. राहुल गांधी ने कहा था कि वित्त मंत्री हंस रही हैं.
कुछ दिन पहले आपातकाल पर भी कविंदर गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने कहा था कि 25 जून 1975 का मैं खुद भुक्तभोगी हूं. मैं उस वक्त 13 साल की आयु का था, लोकतंत्र के खिलाफ जो मुहिम कांग्रेस ने चलाई थी, उसका विरोध करने के चलते मुझे 13 महीने पटियाला और गुरदासपुर की जेल में रखा गया था. जिस प्रकार से गुंडागर्दी का राज था, आज भी वह दौर याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
–
एसएम/