पटना, 30 जुलाई . बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में फिर से ‘सहयोग कार्यक्रम’ की शुरुआत होने जा रही है. यह कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू होगा. भाजपा कोटे से बिहार सरकार के मंत्री ‘सहयोग कार्यक्रम’ में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री, प्रदेश के लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका समाधान निकालेंगे.
नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश के बाद ‘सहयोग कार्यक्रम’ के लिए दिन निश्चित कर दिए गए हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री अपने आवास पर ‘सहयोग कार्यक्रम’ में लोगों की फरियाद सुनेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक यह कार्यक्रम होगा.
अध्यक्ष पद संभालते ही दिलीप जायसवाल ने ‘सहयोग कार्यक्रम’ को शुरू करने का आदेश दिया है. बताया गया कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने सरकारी आवास पर मंगलवार और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को अपने आवास पर लोगों की फरियाद सुनेंगे.
इसके अलावा सोमवार को मंत्री मंगल पांडेय, केदार गुप्ता और कृष्ण नंदन पासवान भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘सहयोग कार्यक्रम’ में लोगों की समस्या सुनेंगे. जबकि, बुधवार को मंत्री रेणु देवी, नीतीश मिश्रा और दिलीप कुमार जायसवाल ‘सहयोग कार्यक्रम’ में उपस्थित रहेंगे. गुरुवार को मंत्री नितिन नबीन, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता लोगों की समस्या का समाधान करेंगे. शनिवार को मंत्री प्रेम कुमार, नीरज कुमार बबलू, जनक राम और हरि सहनी जनसुनवाई करेंगे.
बता दें कि पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘सहयोग कार्यक्रम’ में लोगों की समस्याएं सुनी जाती थी. पिछले करीब आठ महीने से कार्यक्रम बंद था. यह कार्यक्रम एक बार फिर से एक अगस्त से शुरू किया जा रहा है.
–
एमएनपी/एससीएच