रेल सेफ्टी को लेकर जो चुनौतियां, उनका समाधान ढूंढना चाहिए: राजीव रंजन

पटना, 30 जुलाई . जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने रेल हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि जिंदगियां अहम हैं और चुनौतियों से पार पाने के लिए समाधान ढूंढना आवश्यक है. उनकी ये प्रतिक्रिया चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद आई है.

रेल हादसों के पीछे क्या कारण है और इसे कैसे रोका जा सकता है इस पर जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन है. पूरा हिंदुस्तान कहीं न कहीं रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि यात्रियों की जिंदगी बेहद अहम है और ऐसे में हाल के दुर्घटनाओं से साफ है कि सेफ्टी को लेकर जो चुनौतियां हैं उसका समाधान ढूंढा जाना बेहद आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि वैसे जो आधुनिकतम तकनीक है, जो इससे जुड़ी हुई टेक्नोलॉजी है उनको लिया जाना बेहद आवश्यक है आज सबसे बड़ी चुनौती सेफ्टी की है. उसका समाधान हम ढूंढेंगे तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली बेसमेंट हादसे पर भी अपनी राय रखी. कहा कि कोचिंग संस्थानों में सख्ती के साथ जो गाइडलाइंस हैं, उनका संचालकों द्वारा पालन किया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दिशा निर्देशों का पालन किया जाए. अगर किसी कोचिंग संस्थान में नियमों की अवहेलना हो रही है तो सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाने पर राजीव रंजन ने कहा कि मुझे लगता है अभी विस्तृत सुनवाई बाकी है. विस्तृत सुनवाई के बाद कई पक्ष सामने आएंगे. उसके बाद कुछ भी प्रतिक्रिया देना उचित होगा.

डीकेएम/केआर