जब टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी से भिड़ गए थे सोनू निगम, एक्सपोज करने की दी थी धमकी

मुंबई, 30 जुलाई . अपनी सुरीली आवाज से फिल्म इंडस्ट्री को मंत्रमुग्ध करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, तेलुगु, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, मलयालम और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में गाने गाए. कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया. वह अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. तभी तो कुछ विवाद भी हैं जो इनका पीछा नहीं छोड़ते!

जब भी सोनू निगम से जुड़े विवादों पर बात की जाती है, तो दिव्या खोसला के साथ हुई जुबानी जंग जरूर याद आती हैं. साल 2020 की बात है, जब सोनू निगम और भूषण कुमार के बीच घमासान हुआ था. सोनू ने कई वीडियो शेयर किए और भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘म्यूजिक माफिया’ तक कह दिया था. एक्सपोज करने की धमकी तक दी थी, और कैप्शन में लिखा – ‘लातों के माफिया बातों से नहीं मानते.’ इस लड़ाई में भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार भी कूद पड़ी थीं.

दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर सोनू निगम को ‘अहसान फरामोश’ करार दिया था और याद दिलाया कि उनकी कंपनी टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं. सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है. “

इस जंग में दिव्या ने आगे कहा, “सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया. अगर आपको इतनी ही खुन्नस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले? आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं. आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्रगुजार रहते थे. लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं.”

इसके आखिर में उन्होंने सोनू निगम के गाने ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ का हैशटैग दिया. अब ये विवाद खत्म हो गया है. कुछ महीने पहले सोनू ने भूषण के साथ वीडियो शेयर कर उन्हें अपना भाई कहा.

भूषण कुमार से विवाद के अलावा, सोनू निगम कई और विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहे. जैसे अजान विवाद. इसमें उन्होंने ट्वीट पर लिखा था कि लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है. इसके अलावा, जेट एयरवेज की फ्लाइट में गाना गाने को लेकर भी सुर्खियों आए थे. उन्होंने फ्लाइट में अनाउंसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर गाना गाया था, जिसके चलते क्रू मेंबर्स को निलंबित कर दिया गया था.

इतना ही नहीं सोनू निगम राधे मां का सपोर्ट कर भी विवादों में फंस चुके हैं. साल 2015 में सोनू ने ट्वीट में कहा था, ”देवी काली मां को राधे मां से भी कम कपड़ों में दर्शाया जाता है”, जिसके बाद उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा.

सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. उन्होंने चार साल की उम्र में पहली बार स्टेज पर ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना गाया था. बतौर प्लेबैक सिंगर के तौर पर टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने सोनू को एल्बम ‘रफी की यादें’ में गाने का मौका दिया. सोनू की आवाज में रफी के गाने लोगों को काफी पसंद आए.

लेकिन फेम और नेम सोनू को फिल्म ‘बेवफा सनम’ के ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार’ से मिला. इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट किया. 1997 में उन्होंने ‘बॉर्डर’ का ‘संदेशे आते हैं’ गाया. इस गाने से उनका करियर काफी आगे बढ़ा. सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ में ‘ये दिल दिवाना’ ने उनके सितारों को और चमका दिया और फिर फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई.

पीके/केआर