नई दिल्ली, 29 जुलाई . अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को फेडएक्स के सीईओ राजेश सुब्रमण्यम से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ भविष्य के सहयोग को लेकर उत्साहित हैं.
उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”अभी फेडएक्स के सीईओ राजेश सुब्रमण्यम के साथ एक गहन बैठक हुई. हमारे विश्व स्तरीय बंदरगाह और विशेष आर्थिक क्षेत्र को देखने के लिए मुंद्रा जाने की उनकी सराहना करता हूं.”
उन्होंने लिखा “डिजिटल नवाचार के माध्यम से वैश्विक लॉजिस्टिक्स में क्रांति ला रही एक शीर्ष कंपनी के शीर्ष पद एक भारतीय को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक है. भविष्य के सहयोग के लिए उत्साहित हूं!”
राजेश सुब्रमण्यम ने हाल ही में कहा था कि भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है, क्योंकि मजबूत प्रतिभा और डिजिटल परिवर्तन के बीच इसकी जीडीपी लगातार बढ़ रही है.
–
एकेएस/