मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लाखनमाजरा गांव की महिलाओं का किया जिक्र

रोहतक, 29 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में रोहतक के लाखनमाजरा गांव की महिलाओं का जिक्र किया. पीएम ने उनकी तारीफ भी की. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया.

पोस्ट में पीएम ने लिखा कि हरियाणा में रोहतक के उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हमारी माताएं और बहनें अपनी मेहनत से कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेर रही हैं. इस प्रयास ने उनकी तरक्की के नए-नए द्वार खोले हैं. पीएम से मिली तारीफ के बाद महिलाएं गदगद हैं. साथ ही वह पीएम मोदी को धन्यवाद कर रही हैं.

बताते चले कि ये महिलाएं हथकरघा उद्योग से जुड़ी हुई हैं. शुरुआत में आई कठिनाइयों के बावजूद इन्होंने अपना काम जारी रखा. इन महिलाओं ने साल 2016 में छोटी दुकान से काम शुरू किया. जिसकी आज पीएम मोदी भी देश भर के सामने तारीफ कर रहे हैं. महिलाओं ने एक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप रखा गया है. पीएम मोदी की तारीफ के बाद इनके पास कई लोग पहुंच रहे हैं और हथकरघा उद्योग में शामिल होना चाहते हैं, यहां पर फ्री में ट्रेनिंग मिलेगी, ऐसा सुनकर कई लोग पहुंचे हैं.

ज्ञात हो कि सात साल पहले सात महिलाओं ने मिलकर उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया था. आज यह 240 महिलाओं का ग्रुप बन गया है. ग्रुप की सदस्य माला ने बताया कि इस ग्रुप से जुड़कर काफी अच्छा लगा है. इस ग्रुप से जुड़कर पता चला कि हम महिलाएं भी बाहर आकर कुछ कर सकती हैं. मुझे यहां पर फ्री में पेंटिंग सिखाया गया.

ग्रुप को शुरू करने वाली मानता ने बताया कि 15-20 बहनों ने मिलकर यह ग्रुप शुरू किया था. 35 बहनों ने ट्रेनिंग ली थी. हम डाई और सिलाई का काम कर रहे हैं. हमें आगे सिलाई का काम और भी मिलेगा, तो हम और भी बहनों को साथ में जोड़ेंगे. सिलाई के लिए 180 से ज्यादा महिलाएं हमारे साथ काम कर रही हैं. हमने 40 हजार का लोन लिया, जिसे हम चुकता कर चुके हैं. एक अन्य सदस्य आशा ने बताया कि साल 2016 में यह ग्रुप शुरू हुआ. 35 लोगों को प्रशिक्षण दिया. शुरुआत में लोग हमें ताने देते थे, लेकिन, उनकी परवाह किए बगैर, घर का काम करके हम यहां आकर काम करते थे. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के द्वारा इन महिलाओं की तारीफ करने के बाद काफी लोग इनसे ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

/