रूस के वोल्गोग्राड में ट्रेन पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा घायल

मॉस्को, 29 जुलाई . रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राड क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ट्रेन में 800 से ज्यादा लोग सवार थे.

पटरी से उतरने से पहले ट्रेन एक ट्रक से टकराई थी. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

रूस टुडे के मुताबिक, 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन रूस के तातारस्तान गणराज्य के कज़ान से सोची के पास रिसोर्ट शहर एडलर जा रही थी. स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ.

वोल्गोग्राड क्षेत्र के गवर्नर एंड्री बोचारोव ने एक बयान में कहा कि नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन में 813 यात्री सवार थे.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 110 यात्री घायल हुए हैं और करीब 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी के मरने की खबर नहीं है.

ट्रक चालक बच गया है, लेकिन उसके सिर और पैरों में चोटें आई हैं.

रूस टुडे ने बताया कि घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है.

/