हिंदुस्तान के युवाओं व किसानों के लिए मोदी सरकार ने तैयार किया चक्रव्यूह : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 29 जुलाई . नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने मिडिल क्लास और किसानों को कुछ नहीं दिया.

राहुल गांधी ने कहा, “अन्नदाता ने सरकार से सिर्फ एक चीज मांगी थी, वो है लीगल एमएसपी गारंटी. अगर सरकार बजट में इसका प्रावधान कर देती, तो जो किसान आपके चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं, वे बाहर निकल पाते. मैं इंडी गठबंधन की तरफ से देश के किसानों से कहना चाहता हूं. हम किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे.”

राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान अभिमन्यु का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने मारा था. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है, जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और माताओं-बहनों के साथ किया जा रहा है.”

उन्होंने भगवान शिव और त्रिशूल की बात करते हुए कहा, “मैंने अपनी पिछले भाषण में कुछ धार्मिक मुद्दों पर बात की थी. इसमें भगवान शिव के त्रिशूल और सांप का उल्लेख किया था. मैंने उस अभय मुद्रा की भी बात की थी. आज देश में डर का माहौल है.”

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “वित्त मंत्री ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा. 99 फीसद युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है. आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं. सच्चाई ये है कि आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है. युवाओं के लिए पेपर लीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई. इसके उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया.”

एफएम/