महिला एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया

दांबुला, 28 जुलाई . श्रीलंका क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.

श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने एक रन बनाकर आउट हो गईं. इसके अलावा श्रीलंका टीम की पूरी बल्लेबाजी शानदार रही, जहां कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर नाबाद 69 रनों का योगदान दिया. चौथे नंबर की बल्लेबाज कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर 30 रनों बनाए और अंत तक नाबाद रहीं.

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को एकमात्र विकेट मिला, जब उन्होंने कप्तान चमारी अटापट्टू को बोल्ड किया. विशमी गुणरत्ने रन आउट हुई थीं. इससे पहले भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 47 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 16 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर ऋचा घोष ने 14 गेंदों पर 30 रनों की तेज पारी खेली.

भारत की ओर से शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर खास योगदान नहीं दे सकीं. शेफाली ने 19 गेंदों पर 16 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए. भारत और श्रीलंका ने एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंचने से पहले प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारा था. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था.

एएस/