किन्नौर, 28 जुलाई . हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में खराब मौसम और बारिश के कारण ग्याबुंग नाले में अचानक बाढ़ आ गई है.
दरअसल, किन्नौर जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसका असर यहां मौजूद ग्याबुंग नाले पर भी देखने को मिला. अचानक जलस्तर बढ़ने से नाले में बाढ़ आ गई.
आसपास मौजूद लोगों ने ग्याबुंग नाले में आई बाढ़ का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नाले में आई बाढ़ तेज गति के साथ मलबे को बहाकर ले जा रही है.
इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने लोगों को उफनते नाले से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही नाले से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
बता दें कि ग्याबुंग नाले में आई बाढ़ के बाद जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.
ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (29, जुलाई) से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
–
एफएम/