लाओस, श्रीलंका और इंडोनेशिया में ‘चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर’ वैश्विक संवाद आयोजित

बीजिंग, 27 जुलाई . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा हाल ही में ‘चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर’ वैश्विक संवाद के लाओस, श्रीलंका और इंडोनेशिया तीनों देशों में सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किए गए.

इस दौरान, तीनों देशों के सरकारी अधिकारियों, विद्वानों और युवा प्रतिनिधियों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्ण सत्र से एशियाई देशों के लिए दूरगामी महत्व, चीन का व्यापक सुधार दुनिया के लिए नए अवसर आदि विषयों पर गहन रूप से चर्चा की.

श्रीलंकाई कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डॉ. जी वीरसिंघे ने कहा कि चीन की सफलता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व से अविभाज्य है. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने और एकाएक विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए सीपीसी और चीनी लोगों का नेतृत्व किया है.

उन्होंने कहा कि आज, एशिया एक नए ऐतिहासिक शुरुआती बिंदु पर खड़ा है और अभूतपूर्व विकास के अवसरों का सामना कर रहा है. श्रीलंका को चीन के व्यापक सुधारों द्वारा दुनिया में लाए गए नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक विकास हासिल कर सके.

वहीं, लाओस के कृषि और वानिकी मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के उप निदेशक एनोसा पिंटिमावोन ने कहा कि वर्तमान में, लाओस की जन क्रांतिकारी पार्टी गरीबी उन्मूलन को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है, और ग्रामीण विकास पर इसकी नीति योजना में चीन के साथ सहयोग शामिल है. सीपीसी 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्ण सत्र में राष्ट्रीय शासन प्रणाली और शासन क्षमताओं के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा गया, जो लाओस जैसे पड़ोसी देशों और अन्य विकासशील देशों के लिए सीखने योग्य है.

उधर, इंडोनेशियाई जेंटला संस्थान के रणनीतिक अनुसंधान विभाग की निदेशक क्रिस्टीन सुज़ाना तज़हिन ने कहा कि चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था ने छलांग लगाकर विकास हासिल किया है, जो इंडोनेशिया के डिजिटल परिवर्तन के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण प्रदान करता है. इंडोनेशिया को डिजिटल उद्योग और उच्च तकनीक क्षेत्रों में चीन के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहिए, विश्वास है कि यह दुनिया में विकास का एक नया प्रतिमान लाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/