बीजिंग, 27 जुलाई . एक महत्वपूर्ण निर्णय में शनिवार को भारत के नई दिल्ली में आयोजित यूनेस्को के 46वें विश्व धरोहर सम्मेलन ने आधिकारिक तौर पर पेइचिंग के सेंट्रल एक्सिस (केंद्रीय धुरी) और बदायन जारन रेगिस्तान-रेत पर्वत झील समूह को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है.
यह ऐतिहासिक संकल्प पेइचिंग के सेंट्रल एक्सिस को “चीन की आदर्श राजधानी व्यवस्था की उत्कृष्ट कृति” के रूप में मान्यता देता है, जो इसके अद्वितीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करता है. उत्तर में बेल और ड्रम टावर्स से लेकर दक्षिण में योंगतिंगमन तक 7.8 किलोमीटर तक फैला, पेइचिंग का सेंट्रल एक्सिस चीन की समृद्ध विरासत का सार समेटे हुए है.
13वीं शताब्दी से, इसमें कुछ सबसे महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प चमत्कार हैं, जो चीनी सभ्यता के लिए एक अद्वितीय वसीयतनामा के रूप में काम करते हैं. दुनिया की सबसे लंबी और सबसे पूर्ण प्राचीन शहरी धुरी के रूप में, यह चीन की ऐतिहासिक शहरी नियोजन और सांस्कृतिक भव्यता का प्रतीक है. इस उल्लेखनीय समावेश के अलावा, सम्मेलन में बदायन जारन रेगिस्तान-रेत पर्वत झील समूह के लिए चीन के आवेदन को भी मंजूरी दी गई.
उत्तर-पश्चिमी चीन का यह आकर्षक रेगिस्तानी क्षेत्र अपनी ऊंची रेतीली पहाड़ियों और कई झीलों के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे चीन का तीसरा सबसे बड़ा रेगिस्तान और दूसरा सबसे बड़ा परिवर्तनशील रेगिस्तान बनाता है. बदायन जारन रेगिस्तान के अद्वितीय परिदृश्य और पारिस्थितिक महत्व को अब विश्व स्तर पर मान्यता मिल गई है, जिससे विश्व मंच पर चीन की प्राकृतिक विरासत और भी बढ़ गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/