कोच्चि, 27 जुलाई . मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के नव निर्वाचित निकाय ने युवाओं के लिए डांस और एक्टिंग की क्लास लेने का फैसला लिया है.
निकाय से जुड़े एक अभिनेता ने कहा, “हमने युवाओं के लिए डांस और एक्टिंग की क्लास रखने का फैसला लिया है. युवाओं के भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. हम एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वर्कशॉप आयोजित करेंगे.”
उन्होंने कहा कि पहले सलेक्शन किया जाएगा और उन लोगों को वर्कशॉप के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें दिग्गज कलाकार शामिल होंगे.
एक्टर ने कहा, “अगर कोई डांस सीखना चाहता है तो वह भी इन वर्कशॉप में शामिल हो सकता है.”
एक्टर ने आगे कहा, “दिवंगत एएमएमए अध्यक्ष इनोसेंट ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से वादा किया था कि एएमएमए उनके साथ मिलकर एक स्टेज शो आयोजित करेगा, जिसे बाद में एक प्रमुख मलयालम टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि शो से होने वाली आय को प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और एएमएमए को दिया जाएगा.
स्टार ने कहा, “प्रोड्यूसर्स मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. इसलिए, इनोसेंट ने मेकर्स से वादा किया था कि एएमएमए फंड जुटाने के लिए स्टेज शो करेगी.”
एएमएमए के सभी प्रमुख सितारे जिनमें ममूटी, मोहनलाल, एमओएस सुरेश गोपी और अन्य शामिल हैं, अगले महीने होने वाले स्टेज शो के लिए रिहर्सल करेंगे.
एक एक्टर ने को बताया कि कोच्चि में चार दिनों की रिहर्सल होगी और फिर शो का मंचन किया जाएगा, जिसका प्रसारण सितंबर में ओणम त्योहार के मौके पर मझाविल मनोरमा टीवी द्वारा किया जाएगा.
इस बीच, सुपरस्टार मोहनलाल ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की और उन्हें एएमएमए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया, जबकि बेहद लोकप्रिय अभिनेता सिद्दीकी को निकाय का नया महासचिव नियुक्त किया गया.
–
पीके/