केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ से फिर गिरा चट्टान, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

केदारनाथ, 27 जुलाई . उत्तराखंड के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

पहाड़ों से लगातार पत्थर, चट्टानें और बोल्डर गिरने की भी कई घटनाएं सामने आ रही है. प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है. हर दिन हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

इसी बीच शनिवार को एक बार फिर केदारनाथ धाम से पहले कुछ पत्थर नीचे आकर गिरे और फिर देखते ही देखते पहाड़ से चट्टान गिर गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार को केदारनाथ यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से चट्टान गिरने की सूचना मिली. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारी बारिश को देखते हुए पहले ही सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया गया था. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है.

बता दें कि बीते रविवार को भी केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग गौरीकुंड से लगभग 3 किलोमीटर आगे चीरवासा नामक जगह पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए थे. जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मलबा पत्थर में दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग इसमें घायल हो गए थे.

स्मिता/