हरिद्वार, 26 जुलाई . कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उन शूरवीरों को याद किया जिन्होंने मां भारती के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया.
उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हरिद्वार के ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में शहीदों को नमन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आज हम कारगिल के शहीदों को याद कर रहे हैं. यह दिन भारतीय सेना के अद्म्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. मैं कारगिल दिवस मनाते हुए सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”.
बता दें, प्रदेश में कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ऐसा ही एक आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया. यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी 5 बड़े ऐलान किए. जिसमें शहीद के आश्रितों की सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए, वीरगति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने और शहीद आश्रितों हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में पद न होने पर अन्य विभागों में नौकरी प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मियों के समतुल्य अवकाश देने की घोषणा की.
सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भी दी है. इसमें उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की बात कही है.
—
पीएसएम/केआर