अंबाला, 25 जुलाई . हरियाणा के महिला और बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने अंबाला के इस्माइलपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 89 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों का प्रमाण पत्र वितरित किया.
वहीं गांव के सरपंच और अन्य लोगों ने असीम गोयल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. असीम गोयल ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से उनको काफी लाभ होगा. हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रतिदिन नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर लोगों को इनका लाभ देने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 7000 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये थे.
असीम गोयल ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा बोए हुए कांटे को हमारी सरकार निकाल रही है. कांग्रेस ने मात्र प्लाटों के नाम पर कागज देने का काम किया. वर्तमान सरकार लोगों को रजिस्ट्री के साथ-साथ उनको मालिकाना हक देने का काम कर रही है.
हमारी कोशिश केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है.
–
एकेएस/