नई दिल्ली, 24 जुलाई . मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट में रेलवे पर खास फोकस किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को रेलवे के लिए बजट में किये गये प्रावधानों की प्रमुख बातें साझा कीं.
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण राज्य है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 19,848 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. राज्य में पिछले 10 साल में जिस तेजी से रेलवे का काम हुआ है, वह हर पैमाने पर एक नया रिकॉर्ड है.”
यूपीए की सरकार में राज्य में हुए रेलवे के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए के समय में उत्तर प्रदेश के रेलवे बजट के लिए सिर्फ 1,109 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे. वहीं, मोदी जी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19,848 करोड़ रुपए रेलवे को आवंटित किए हैं, जो कि यूपीए कार्यकाल का तुलना में 18 गुना ज्यादा है.
उन्होंने आगे कहा, यूपीए की सरकार में प्रति वर्ष 199 किलोमीटर ट्रैक बिछते थे. प्रधानमंत्री मोदी के शुरुआती दो कार्यकाल के हिसाब से 490 किलोमीटर प्रति वर्ष ट्रैक बिछ रहे हैं. अगर हम 10 साल का रिकॉर्ड देखे, तो 4,900 किलोमीटर ट्रैक बिछे हैं. पूरे स्विट्जरलैंड का रेलवे नेटवर्क 5,000 किलोमीटर का है और यूपी में पिछले 10 साल में करीब इतना ही ज्यादा रेल नेटवर्क जोड़ा गया है. उत्तर प्रदेश का रेलवे नेटवर्क सौ प्रतिशत इलेक्ट्रीफाइड बन गया है.
उत्तर प्रदेश के आगामी रेलवे प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि अभी 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश होना है. अमृत भारत स्टेशन के तहत 157 रेलवे स्टेशन को विकसित किये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल में 1,490 अंडरपास और फ्लाईओवर बने हैं, जो अपने-आप में रिकॉर्ड है.
बजट के बाद मंगलवार को से खास बातचीत के दौरान अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि जब विपक्षी दल सत्ता में थे, तब बजट आवंटन लगभग 35 हजार करोड़ था. आज पीएम मोदी ने रेलवे को 2 लाख 62 हजार करोड़ का बजट आवंटन दिया है. इसमें 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये सेफ्टी के लिए हैं. पीएम मोदी ने 10 वर्षों में रेलवे को मजबूत करने के हर तरीके पर ध्यान दिया है.
उन्होंने आगे कहा था, “2014 के पहले 60 साल देखें तो 20,000 किलोमीटर रेलवे का विद्युतीकरण हुआ था. 10 सालों में 40,000 किलोमीटर रेलवे विद्युतीकरण हुआ है. 2014 में नए ट्रैक 3 से 4 किलोमीटर एक दिन में बनते थे. पिछले वर्ष 14.50 किलोमीटर प्रतिदिन, पूरे साल में 5,300 किलोमीटर नए ट्रैक बने.”
विपक्षी नेताओं द्वारा बजट को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर रेलवे मंत्री ने कहा था, “बेल्जियम जैसे देशों में रेलवे नेटवर्क है, उतना रेलवे नेटवर्क भारत में एक साल में जोड़ा गया है. पीएम मोदी ने रेलवे में मजबूती से फोकस किया है. पूर्वोदय योजना पीएम मोदी का बड़ा विजन है और ओडिशा पूर्वोदय योजना का अभिन्न अंग है. कांग्रेस सरकार के दौरान ओडिशा को रेलवे के लिए 800 करोड़ रुपये मिलते थे, आज पीएम मोदी रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा दे रहे हैं. विपक्ष कैसे कह सकता है कि ओडिशा को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने भाषण सुना नहीं होगा.”
–
एससीएच/एकेजे