बजट की योजनाओं का लाभ हरियाणा के लोगों को भी मिलेगा : कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

चंडीगढ़, 24 जुलाई . केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा शासित हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि ये पूरे देश का बजट है. इसमें पौने दो लाख करोड़ रुपए किसान और ग्रामीण विकास के लिए रखे गए हैं. तीन लाख करोड़ रुपए महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए रखे गए हैं. दो लाख करोड़ रुपए युवाओं के लिए रखे गए हैं. इन सभी योजनाओं में हरियाणा को लाभ मिलेगा.

विपक्ष द्वारा ये बात कहना कि बजट में हरियाणा के लिए कुछ नहीं रखा गया है, बहुत ही गलत है. ये अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है. चुनाव से पहले भी जो बजट प्रस्तुत किया गया था वो लोकलुभावन बजट ना होकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट था.

कंवर पाल गुर्जर ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की बात की थी, ये बजट उस लक्ष्य को पाने में मील का पत्थर साबित होगा. दूसरी तरफ भारत का ग्रोथ रेट, दुनिया के अन्य देशों की ग्रोथ रेट से ज्यादा है. आज हम चाइना से करीब दोगुना, अमेरिका से तीन गुना और इंग्लैंड से छह गुना आगे चल रहे हैं. हम लोकलुभावन बजट प्रस्तुत न कर एक ऐसा व्यवहारिक बजट पेश कर रहे हैं, जिससे देश आगे बढ़ रहा है.

हरियाणा के विकास को लेकर मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. मेरे जिले में ही एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. 200 बेड का हॉस्पिटल बन गया. पांच ऐसे हॉस्पिटल बने, जो पहले छह बेड के थे, अब 30 बेड के हो गए. पहले एक कॉलेज था, अब 5 कॉलेज खुल गए. 1200 करोड़ रुपए से एक्सप्रेस हाईवे बन रहा है.

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को चुनौती देते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि एक मंच पर इकट्ठा आओ. आप अपने पांच काम बताओ, हम 25 बताएंगे. हमारी सोच हमेशा सकारात्मक रही है. हमेशा से किसानों और मजदूरों के लिए अच्छा करने का प्रयास रहता है और हम कर भी रहे हैं.

पूरे देश में गरीबी का मापदंड 1,60,000 रुपये सालाना रखा गया है. लेकिन हमने अपने राज्य में उसको 1,80,000 रुपए का रखा है. हमने राज्य में लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ भी बहुत ज्यादा दिया.

एससीएच/