पटना, 24 जुलाई . बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय बजट में प्रदेश को मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बिहार जैसे गरीब राज्य को भरपूर सहयोग देने का काम किया. केंद्र में जब भी एनडीए की सरकार रही है, तब-तब बिहार को भरपूर सहयोग मिला है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर रहे बिहार जैसे राज्यों के लिए 2017 में जीएसटी की पूरी व्यवस्था कर मदद पहुंचाई गई. कांग्रेस विकास विरोधी है. सबसे अधिक समय तक वह सत्ता में रही. अगर उसने विकास का काम किया होता तो आज दूसरी पार्टियों को विकास की उतनी चिंता नहीं करनी पड़ती. दुनिया में हम आगे बढ़ गए होते. आज जो हमें इकोनॉमी की चिंता करनी पड़ती है, वह नहीं करनी पड़ती.
उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव को ‘ट्विटर बाबा’ बताते हुए कहा कि आज राजद के नेता ‘ट्विटर बाबा’ के माध्यम से बयान दे रहे हैं. विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा है और ‘युवराज’ ही गायब हैं. इन्हें लोकतंत्र से प्रेम नहीं है. उन्हें यह सब कुछ विरासत में मिला है, लेकिन उसे भी नहीं संभाल पा रहे हैं. लालू यादव विनाश के लिए जाने जाते हैं.
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विधानसभा में महत्वपूर्ण ‘बिहार लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक’ पास किया गया. छात्रों का जीवन खराब नहीं हो, इसके लिए कानून बन रहे थे. लेकिन, महागठबंधन के लोगों को इससे भी मतलब नहीं है. सही अर्थों में महागठबंधन छात्र, किसान और विकास विरोधी है. बिहार में अपराध का समर्थन राजद या महागठबंधन ही कर सकती है.
–
एमएनपी/एबीएम