बजट में दिखी मोदी सरकार की गरीब कल्याण प्राथमिकता : मंत्री अनिल राजभर

लखनऊ, 23 जुलाई . उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश बजट की जमकर तारीफ की.

राजभर ने 2024-25 के बजट के बारे में कहा, “गरीब कल्याण हमेशा से मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. आज के बजट में भी उसके दर्शन हुए है. युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है.”

मंत्री ने कहा कि बजट युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला है. एमएसएमई सेक्टर को जो ताकत मिली है, मध्यमवर्गीय परिवार इससे उत्साहित होगा. ई-श्रम पोर्टल को सभी पोर्टलों के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के जीवन में परिवर्तन का संकल्प दिखाया है.

उन्होंने आगे कहा, “हमारे जो पिछड़े व्यापारी हैं, दलित और पिछड़े समाज का जो युवा है, वह छोटे कारोबार करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. उसके लिए मुद्रा लोन योजना की राशि को डबल किया गया है. यह बहुत बड़ा फैसला है, जिसका हम लोग विशेष अभिनंदन करते हैं.”

बजट को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर अनिल राजभर ने कहा कि हर चीज का विरोध करना विपक्ष का फैशन बन गया. अगर वे बजट को ठीक से पढ़ें तो उनको कोई सवाल करने का मौका नहीं मिलेगा.

एससीएच/एकेजे