बेंगलुरु, 23 जुलाई . विधान परिषद में विपक्ष के नवनियुक्त नेता चलवाडी नारायणस्वामी का कहना है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को कोई नहीं बचा सकता है.
उन्होंने कहा, “सीएम सिद्दारमैया के लिए घर जाने का समय आ गया है. वह सत्ता पर काबिज रहने की कोशिश कर रहे हैं.”
सी. नारायणस्वामी ने यह बयान मंगलवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित भाजपा के राज्य दफ्तर जगन्नाथ भवन के दौरा के दौरान दिया.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता भी कुछ नहीं कर पा रहे. उनके घर जाने का समय आ गया है. यह इस बारे में नहीं है कि चोर ने सेंध लगाने के बाद कितना चुराया और न ही यह इस बारे में है कि वह सामने के दरवाजे से आया या पीछे के दरवाजे से. जरूरी बात यह है कि सीएम सिद्दारमैया ने कहा है कि चोरी हुई है और लूटपाट हुई है. इसके लिए हमें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए.”
नारायणस्वामी ने कहा, “केवल कांग्रेस ही जानती है कि खजाना कैसे लूटना है. कांग्रेस जानती है कि अनुसूचित जाति निगमों के विकास के लिए निर्धारित धन को निजी खातों में कैसे ट्रांसफर करना है और फिर उस धन का उपयोग कैसे करना है.”
उन्होंने कहा, “अब वे पकड़े गए हैं. हम सौ लड़ाइयां लड़ते हैं और उन्हें लड़ने के लिए कम से कम एक तो मिल ही जाएगी, है ना? इसलिए आज वे ईडी के खिलाफ लड़ रहे हैं. इसमें कोई दम नहीं है.”
उन्होंने सवाल किया, “क्या कांग्रेस सरकार ने ही ईडी और सीबीआई का गठन नहीं किया था? इसके बाद आप कैसे कह सकते हैं कि उन्हें काम नहीं करना चाहिए? उनके पास सवाल करने का क्या अधिकार है?”
उन्होंने दावा किया कि परिषद में विपक्ष के नेता के पद तक पहुंचने के लिए कांग्रेस में प्रभाव की जरूरत होती है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी ने उनकी निष्ठा और समर्पण को मान्यता दी है.
–
एफजेड/