भोपाल, 23 जुलाई . मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए, रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की लाडली बहनों के खातों में 250 रुपए अतिरिक्त डालने का फैसला किया है.
भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले ‘लाडली बहन योजना’ के तहत महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, एक अगस्त को राज्य के महिलाओं के खातों में 250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जो राज्य में चल रहे ‘लाडली बहन योजना’ के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि से अलग होगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में 23 जुलाई को मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खातों में एक तारीख को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. बता दें ये राशि पहले से प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी.
राज्य की बहनों को इस तोहफे के साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से खास अपील की है. सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पर्व पर जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का भी आह्वान किया है.
–
एससीएच/