बीजिंग, 22 जुलाई . मॉस्को में प्रतिष्ठित ‘आइडल-2024’ अंतर्राष्ट्रीय सर्कस कला महोत्सव का समापन चीनी कलाबाजों की टोलियों द्वारा शीर्ष सम्मान प्राप्त करने के साथ हुआ, जिन्होंने कलाबाजी की कला में देश की महारत का प्रदर्शन किया.
प्रतिष्ठित ग्रेट मॉस्को सर्कस में आयोजित इस कार्यक्रम में दो चीनी समूहों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीते, जिससे उनकी वैश्विक स्थिति मजबूत हुई. चीन के सछ्वान प्रांत के सुइनिंग एक्रोबैटिक ट्रूप ने अपने प्रदर्शन, ‘शाइनिंग ब्राइटली – बाउल बैलेंसिंग’ से दर्शकों और जजों को चकित कर दिया.
इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के लिए उन्हें पेशेवर जूरी से ‘गोल्डन आइडल अवॉर्ड’ के साथ-साथ मास मीडिया जूरी से एक अतिरिक्त ‘ब्रॉन्ज हॉर्स सर्कल अवॉर्ड’ भी मिला.
इस बीच, चीन के हपेई प्रांत के त्सांगचोउ एक्रोबैटिक ट्रूप ने अपने प्रदर्शन से पेशेवर जूरी को प्रभावित किया और ‘कांस्य आइडल पुरस्कार’ हासिल किया.
‘आइडल-2024’ अंतर्राष्ट्रीय सर्कस कला महोत्सव एक अनूठी तीन-सदस्यीय जूरी प्रणाली संचालित करता है, जिसमें पेशेवर, मास मीडिया और लाइव ऑडियंस शामिल हैं. इस वर्ष, पेशेवर जूरी ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक प्रदान किए.
साल 2013 में पहली बार स्थापित, ‘आइडल’ अंतर्राष्ट्रीय सर्कस कला महोत्सव वैश्विक स्तर पर सबसे प्रभावशाली सर्कस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक बन गया है.
19 से 21 जुलाई तक आयोजित इस वर्ष के महोत्सव में रूस, चीन, स्पेन, इटली और इथियोपिया सहित 17 देशों के एक्रोबैटिक दल शामिल हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/