वाराणसी, 22 जुलाई . 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों ने से बात की और बजट को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में बताया.
वाराणसी में साड़ी के कारोबारी चंदन लाल मुखर्जी ने कहा, बजट को लेकर मोदी जी से उम्मीद बहुत है. बनारसी साड़ी के व्यवसाय को देखते हुए, हम चाहेंगे कि जीएसटी की दर को कम किया जाए. अभी ये साड़ी बहुत महंगा हो जा रहा है, जिससे बहुत सारे लोग इसको नहीं ले पा रहे हैं. इसमें सरकारी टैक्स को कम करना चाहिए, जिससे बनारसी साड़ी के छोटे व्यापारी को लाभ मिलेगा और सरकार को भी इससे फायदा होगा.
रेस्टोरेंट संचालक सुनील ने बताया कि हमें मोदी सरकार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं. छोटे व्यवसायी को टैक्स में छूट देना चाहिए. रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाले सामानों के दामों में कमी होनी चाहिए. दाल और किराना के दामों में कमी आए, सब्जी सस्ती हो, जिससे कम पैसों में लोग खाना खा सके.
होटल संचालक अमन ने बताया, बनारस में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से जो पर्यटक आ रहे हैं. उनकी परेशानी है कि वो डायरेक्ट बुकिंग नहीं कर पाते, उनको बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है. सरकार को ऐसा पोर्टल खोलना चाहिए, जिससे वो डायरेक्ट यहां आ पाए. इसके अलावा सरकार को जीएसटी में भी कमी लानी चाहिए.
वाराणसी में गेस्ट हाउस चलाने वाले युवा व्यापारी सूर्या ने से बात करते हुए कहा, गेस्ट हाउस में जो दलाल कस्टमर लेकर आते हैं, उनको पैसा देना पड़ता है. इस चीज को खत्म करनी चाहिए. जो एक दिन के लिए गेस्ट हाउस में आते हैं, उन पर 12 प्रतिशत की जीएसटी लगती है, जो कि बहुत ही ज्यादा है. मेरी सरकार से अपील है कि टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सरकार को इस क्षेत्र में जीएसटी को और कम कर देना चाहिए.
–
एससीएच/जीकेटी